नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- Stock Market Live Updates 22 December 2025 @2.53 Pm: शेयर बाजार में आज खरीदारों की धूम है। सेंसेक्स 586.12 अंक या फिर 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,515.48 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 189.80 अंक या फिर 0,73 प्रतिशत की तेजी के साथ 26156.20 अंक पर ट्रेड कर रहा है। 1:05 PM Share Market Live Updates 22 Dec: शेयर मार्केट में तेजी के बीच अब बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 514 अंकों के फायदे के साथ 85444 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 174 अंकों की तेजी के साथ 26140 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी टॉप गेनर्स में श्रीराम फाइनेंस (4.52%), विप्रो (3.03%), इन्फोसिस (2.81%), एयरटेल (2.42%) और ट्रेंट (2.46%) ऊपर हैं। 11:35 AM Share Market Live Updates 22 Dec:शेयर...