नई दिल्ली, अगस्त 21 -- 10:15 AM Share Market Live Updates 21 August: शेयर मार्केट दमदार शुरुआत के बाद थोड़ा डगमगाया, लेकिन बाद में संभल गया। बाजार में छठे दिन भी तेजी बरकरार है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 82231 के डे हाई पर पहुंचने के बाद अब 296 अंक ऊपर 82153 पर है। एक समय यह 81921 पर आ गया था। निफ्टी भी 25144 के डे हाई को टच करने के बाद 25124 पर है और इसमें 74 अंकों की बढ़त है। 9:15 AM Share Market Live Updates 21 August: शेयर मार्केट की शुरुआत आज दमदार रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 82000 के पार खुलने में कामयाब रहा। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने आज गुरुवार के कारोबार की शुरुआत91 अंकों की छलांग के साथ 25,142 के लेवल से की। सेंसेक्स 362 अंकों के उछाल के साथ 822...