नई दिल्ली, मई 21 -- 12:40 PM Share Market Live Updates 20 May: शेयर मार्केट आज दिन के उच्च स्तर से फिसल गया है। सेंसेक्स 82021 के डे हाई को टच करने के बाद फिसलकर 81481 पर आ गया है। अब यह 295 अंक ऊपर 81481 पर है। वहीं, निफ्टी भी 24946 के लेवल को टच करने के बाद अब 120 अंकों की बढ़त के साथ 24804 पर है। बैंक निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी ऑटो, फार्मा, रियल्टी, हेल्थकेयर समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर हैं। 11:40 AM Share Market Live Updates 20 May: शेयर मार्केट में लगातार तीन दिन की मायूसी के बाद रौनक है। सेंसेक्स आज 82021 के डे हाई को टच करने के बाद अब 560 अंक ऊपर 81747 पर है। वहीं, निफ्टी भी तेजी के दोहरे शतक के साथ 255 अंक ऊपर 24940 पर ट्रेड कर रहा है। आज यह 24946 के लेवल को टच करने के बाद अब 163 अंकों की बढ़त के साथ 24847 पर ह...