नई दिल्ली, मई 21 -- 10:40 AM Share Market Live Updates 20 May: शेयर मार्केट में लगातार तीन दिन से चल रही गिरावट पर आज ब्रेक लग गया है। सेंसेक्स 800 से अधिक अंकों की उछाल के साथ 82000 के पार पहुंच गया है। निफ्टी भी तेजी के दोहरे शतक के साथ 255 अंक ऊपर 24940 पर ट्रेड कर रहा है। आज यह 24946 के लेवल को टच किया है। एनएसई पर 2612 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें 1875 हरे और 653 लाल निशान पर हैं। मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में तेजी है। बैंक निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी ऑटो, फार्मा, रियल्टी, हेल्थकेयर समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर हैं। 10:35 AM Share Market Live Updates 20 May: शेयर मार्केट में लगातार तीन दिन से चल रही गिरावट पर आज ब्रेक लग गया है। सेंसेक्स 729 अंकों की उछाल के साथ 81659 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी तेजी के दोहरे श...