नई दिल्ली, मार्च 20 -- Share Market Live Updates 20 March: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के नतीजे आने के बाद ग्लोबल मार्केट में तेजी के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। निफ्टी आज 23000 के लेवल को पार कर सकता है। फेड पॉलिसी के बाद एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार में रातोंरात तेजी रही। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की अगुवाई वाली फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने बेंचमार्क फेडरल फंड्स रेट को अपरिवर्तित रखा है और इस साल के अंत में ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की कटौती का संकेत दिया है। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे सत्र में हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 147.79 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 75,449.05 पर बंद हु...