नई दिल्ली, जनवरी 20 -- Share Market Live Updates 20 Jan: भारतीय शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के मंगलवार को फ्लैट खुलने का अनुमान है। यह कमजोर वैश्विक बाजार संकेतों के कारण है। वहीं, गिफ्ट निफ्टी का स्तर लगभग 25,608 था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से लगभग 12 अंक ऊपर है। यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए एक सपाट शुरुआत का संकेत दे रहा है।ग्लोबल टेंशन से पिछले सत्र में गिरावट सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने निचले स्तर पर समापन दर्ज किया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आठ यूरोपीय देशों पर टैरिफ की घोषणा के बाद बढ़े वैश्विक व्यापार तनाव के चलते यह गिरावट आई। सेंसेक्स 324.17 अंक (0.39%) गिरकर 83,246.18 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 ने 108.85 अंक (0.42%) की गिरावट के साथ 25,585.50 पर समापन देखा। एशियाई...