नई दिल्ली, मई 2 -- 12:50 PM Share Market Live Updates 2 May: शेयर मार्केट ने शुरुआती बढ़त गंवाकर लाल निशान पर आ गया था। सेंसेक्स अब 81177 के डे हाई के बाद 80168 तक आ गया। अब केवल 117 अंक ऊपर 80,368 पर है। जबकि, निफ्टी 40 अंक नीचे 24293 पर आ गया है। बैंक निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे सेक्टोल इंडेक्स हरे निशान पर हैं। मिड कैप इंडेक्स लाल और स्मॉल कैप हरे निशान पर है। ऑटो, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्युमर ड्यूराबेल्स इंडेक्स दबाव में हैं। 11:40 AM Share Market Live Updates 2 May: शेयर मार्केट ने शुरुआती बढ़त गंवा दी है। सेंसेक्स अब 81177 के नीचे है। केवल 170.29 अंक ऊपर 80,412.5 पर है। निफ्टी में बढ़त अब केवल 3.55 अंकों की रह गई है। यह 24337 पर आ गया है। बैंक निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे सेक्टोल इंडेक्स हरे निशान पर...