नई दिल्ली, मई 2 -- 2.50 PM Share Market Live Updates 2 May: शेयर आज सुबह तूफानी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा था। लेकिन स्टॉक मार्केट शुक्रवार सुबह की तेजी को बरकरार नहीं रख पाया। एक वक्त पर सेंसेक्स 900 से अधिक अंक चढ़ गया था। वहीं, निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था। लेकिन दोपहर में सेंसेक्स महज 235.35 अंक की तेजी के साथ 80,495.59 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 16.10 अंक या फिर 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,350.30 पर ट्रेड कर रहा था। यह भी पढ़ें- झुनझुनवाला के निवेश वाली कंंपनी के हाथ लगा 1663 करोड़ रुपये का काम 1:35 PM Share Market Live Updates 2 May: शेयर मार्केट एक बार तेजी पकड़ ली है। सेंसेक्स अब 427 अंक ऊपर 80669 पर है। जबकि, निफ्टी 57 अंको की बढ़त के साथ 24391 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स टॉप गेनर्स में अडानी पोर्ट...