नई दिल्ली, जुलाई 2 -- 12:00 PM Share Market Live Updates 2 July: शेयर मार्केट अब शुरुआती बढ़त गंवाकर लाल निशान पर है। सेंसेक्स 84000 के करीब 83,935.01 पर पहुंच कर अब 197 अंक नीचे 83499 पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स में टाटा स्टील अब ड्राइविंग सीट पर है। 2.88 पर्सेंट की उछाल के साथ यह सेंसेक्स टॉप गेनर है। बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी टॉप लूजर हैं। निफ्टी भी 25600 के पार पहुंचने के बाद अब 58 अंक नीचे 25482 पर है। 10:20 AM Share Market Live Updates 2 July: शेयर मार्केट अब शुरुआती बढ़त गंवाकर लाल निशान पर आ गया है। सेंसेक्स 84000 के करीब 83,935.01 पर पहुंच कर अब 42 अंक नीचे 83655 पर ट्रेड कर रहा है। आईटी स्टॉक्स इन्फोसिस, टीसीएस टॉप गेनर हैं तो बजाज फिनसर्व और ट्रेंट टॉप लूजर। निफ्टी भी 25600 के पार पहुंचने के बाद अब 15 अंक नीचे 25526 ...