नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- 9:50 AM Share Market Live Updates 19 Sep.: घरेलू शेयर मार्केट की तेजी पर आज ब्रेक लग गया है। सेंसेक्स आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 337 अंकों की गिरावट के साथ 82676 पर आ गया है। दूसरी ओर एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी भी 94 अंकों के नुकसान के साथ 25328 के लेवल पर है। 9:35 AM Share Market Live Updates 19 Sep.: घरेलू शेयर मार्केट की तेजी पर आज ब्रेक लग गया है। जबकि, अडानी ग्रुप के शेयर आज कमजोर मार्केट में भी गदर काट रहे हैं। सेंसेक्स 239 अंकों की गिरावट के साथ 82774 पर आ गया है। दूसरी ओर निफ्टी भी 68 अंकों के नुकसान के साथ 25355 के लेवल पर है। 9:15 AM Share Market Live Updates 19 Sep.: घरेलू शेयर मार्केट की तेजी पर आज ब्रेक लगता हुआ दिख रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक...