नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- 11:50 AM Share Market Live Updates 19 Sep.: शेयर मार्केट गिरावट के ट्रैक पर है। सेंसेक्स आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 455 अंकों की गिरावट के साथ 82558 पर आ गया है। दूसरी ओर एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी भी 118अंकों के नुकसान के साथ 25305 के लेवल पर है। 10:20 AM Share Market Live Updates 19 Sep.: घरेलू शेयर मार्केट गिरावट के ट्रैक पर है। सेंसेक्स आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 401 अंकों की गिरावट के साथ 82612 पर आ गया है। दूसरी ओर एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी भी 109 अंकों के नुकसान के साथ 25313 के लेवल पर है। सेंसेक्स में अडानी पोर्ट्स टॉप गेनर है। एशियन पेंट्स, बीईएल, स्टेट बैंक, सन फार्मा, मारुति, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व भी टॉप गेनर्स की लिस्ट ...