नई दिल्ली, जून 19 -- 12:45 PM Share Market Live Updates 19 June: शेयर मार्केट एक बार फिर तेजी के ट्रैक से फिसल गया है। सेंसेक्स 33 अंक नीचे 81410 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 24 अंकों के नुकसान के साथ 24788 पर है। निफ्टी मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स लाल हैं। निफ्टी नेक्स्ट 50 में 1.35 पर्सेंट की बड़ी गिरावट है। निफ्टी ऑटो को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स नुकसान के साथ ट्रेड कर रहे हैं। इनमें निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम (-2.02%), मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज (-1.63%), मिडस्मॉल हेल्थ केयर (-1.61%), रियल्टी (-1.60%), पीएसयू बैंक (-2.12%), मेटल (-1.48%) और मीडिया बड़ी गिरावट वाले सेक्टर हैं। 9:45 AM Share Market Live Updates 19 June: शेयर मार्केट गिरावट के साथ खुलने के बाद अब हरे निशान पर है। सेंसेक्स 66 अंकों की बढ़त के साथ 81510 पर पहु...