नई दिल्ली, मार्च 18 -- 10:45 AM Share Market Live Updates 18 March:शेयर मार्केट में रौनक जारी है। सेंसेक्स 892 अंकों की बंपर उछाल के साथ 75062 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी 261 अंक उछलकर 22770 पर पहुंच गया है। इस बीच एनएसई पर 74 शेयरों में अपर सर्किट और 85 में लोअर सर्किट लगा है। निफ्टी में केवल 3 स्टॉक्स ही लाल निशान पर हैं। बाकी सभी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। 10:05 AM Share Market Live Updates 18 March:शेयर मार्केट में रौनक जारी है। सेंसेक्स 796 अंकों की बंपर उछाल के साथ 74966 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी भी दोहरे शतक के साथ 224 अंक उछलकर 22732 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में आईसीआईसीआई बैंक, हिन्डाल्को, श्रीराम फाइनेंस टॉप पर हैं। इनमें 2 फीसद से अधिक की उछाल है। एलएंडटी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी पौने दो पर्सेंट से...