नई दिल्ली, जून 18 -- 12:40 PM Share Market Live Updates 18 June: शेयर मार्केट की गाड़ी गिरावट की पटरी पर ही चल रही है। अभी सेंसेक्स 205 अंक नीचे 81378 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 65 अंकों के नुकसान के साथ 24787 के लेवल पर है। इस गिरावट के बीच कुछ शेयर चमक रहे हैं। एनएसई टॉप गेनर्स की लिस्ट में आकाश एक्सप्लोरेशन सर्विसेज टॉपर है, जिसके शेयरों में आज लगभग 20% की बंपर तेजी है। 11:35 AM Share Market Live Updates 18 June: शेयर मार्केट की गाड़ी पटरी से उतर गई है। सेंसेक्स 305 अंक टूटकर 81277 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी भी 81 अंक नीचे 24772 पर है। निफ्टी मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी लाल निशान पर हैं। सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो को छोड़ सभी लाल निशान पर हैं। 10:50 AM Share Market Live Updates 18 June: शेयर मार्केट ने फिर यू-टर्न ले ल...