नई दिल्ली, जुलाई 18 -- Share Market Live Updates 18 July: भारतीय शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी-50 आज सपाट से सकारात्मक खुलने का संकेत दे रहे हैं। वैश्विक बाजारों में ताजा तेजी से उत्साह बना हुआ है। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 25,186 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो पिछले बंद से लगभग 12 अंक ऊपर है।सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं आज के ग्लोबल संकेत एशियाई बाजार: जापान का निक्केई (0.03%), दक्षिण कोरिया का कोस्पी (0.14%) और कोस्डैक (0.17%) हरे निशान में हैं। हांगकांग के हैंग सेंग फ्यूचर्स ने भी मजबूत शुरुआत दर्शाई।अमेरिकी रैली Share Market Live Updates 18 July: वॉल स्ट्रीट ने कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर समाप्ति दर्ज की। एसएंडपी 500 (0.54%), नैस्डैक (0.74%) और डॉऊ जोन्स (0.52%) सभी तेजी के साथ बंद हुए। एनवीडिया (0.95%), माइक्रोसॉफ्ट (...