नई दिल्ली, जुलाई 18 -- 12:15 PM Share Market Live Updates 18 July:शेयर मार्केट की गाड़ी गिरावट की पटरी पर सरपट दौड़ रही है। बीएसई का सेंसेक्स 616 अंकों की गिरावट के साथ 81,642 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी 183अंकों के भारी नुकसान के साथ 24927 पर आ गया है। सेंसेक्स में केवल तीन स्टॉक्स टाटा स्टील, इन्फोसिस और बजाज फाइनेंस ही हरे निशान पर हैं। बाकी सभी लाल हैं। एक्सिस बैंक, बीईएल, एयरटेल टॉप लूजर हैं। 10:45 AM Share Market Live Updates 18 July: शेयर मार्केट में अब गिरावट की हवा तेज हो गई है। बीएसएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 589 अंकों की गिरावट के साथ 81,669 पर आ गया है। जबकि, एनएसई का निफ्टी 174 अंकों के भारी नुकसान के साथ 24937 पर आ गया है। 9:25 AM Share Market Live Updates 18 July: बीएसएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवे...