नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- 9:20 AM Share Market Live Updates 17 Sep.: शेयर मार्केट तेजी की पटरी पर आगे की ओर भाग रहा है। सेंसेक्स टॉप गेनर्स की लिस्ट में बीईएल, अल्ट्रटेक, ट्रेंट जैसे स्टॉक्स हैं तो वहीं टॉप लूजर्स में अडानी पोर्ट्स, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर। इस बीच सेंसेक्स दोहरे शतक की बढ़त के साथ 82600 के पार पहुंच गया है। निफ्टी भी 78 अंकों की बढ़त के साथ 25317 पर है। 9:15 AM Share Market Live Updates 17 Sep.: शेयर मार्केट में बहार है और सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी बरकरार है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज तेजी के शतक के साथ 125 अंक ऊपर 82506 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने 37 अंकों की बढ़त के साथ 25276 पर खुला। Share Market Live Updates 17 Sep.: भारतीय शेयर मार्केट क...