नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- 12:38 AM Share Market Live Updates 17 Sep.: शेयर मार्केट आज बम-बम बोल रहा है। बाजार तेजी की पटरी पर आगे की ओर सरपट भाग रहा है। सेंसेक्स तिहरे शतक की बढ़त के साथ 353 अंक ऊपर 82733 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 110 अंकों की बढ़त के साथ 25346 पर है। 10:15 AM Share Market Live Updates 17 Sep.: शेयर मार्केट तेजी की पटरी पर आगे की ओर भाग रहा है। सेंसेक्स दोहरे शतक की बढ़त के साथ 251अंक ऊपर 82632 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 79 अंकों की बढ़त के साथ 25318 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में बीईएल, टाटा कंज्यूमर्स, ग्रासिम, अल्ट्राटेक और कोल इंडिया है। 9:20 AM Share Market Live Updates 17 Sep.: शेयर मार्केट तेजी की पटरी पर आगे की ओर भाग रहा है। सेंसेक्स टॉप गेनर्स की लिस्ट में बीईएल, अल्ट्रटेक, ट्रेंट जैसे स्टॉक्स हैं तो वहीं...