नई दिल्ली, जुलाई 17 -- 12:15 PM Share Market Live Updates 17 July: शेयर मार्केट में गिरावट के बीच सेंसेक्स टॉप लूजर की लिस्ट में टेक महिंद्रा, इन्फेसिस, एलएंडटी, इटर्नल, बजाज फिनसर्व जैसे स्टॉक्स हैं। जबकि, टॉप गेनर्स में टाटा ग्रुप के 4 शेयर ट्रेंट, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और टाइटन हैं। अच्छी शुरुआत के बाद शेयर मार्केट की गाड़ी पटरी से उतर गई है। बीएसएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 119 अंक ऊपर 82753 पर खुला, लेकिन अब 109 अंक नीचे 82524 पर है।निफ्टी 18 अंकों की तेजी के साथ 25230 के लेवल पर खुला और अब 27 अंक नीचे 25185 पर ट्रेड कर रहा है। 9:45 AM Share Market Live Updates 17 July: अच्छी शुरुआत के बाद एक बार फिर शेयर मार्केट लड़खड़ा गया है। बीएसएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 119 अंक ऊपर 82753 पर खु...