नई दिल्ली, जून 16 -- 11:00 AM Share Market Live Updates 16 June: घरेलू शेयर मार्केट अब तेजी के ट्रैक पर सरपट दौड़ रहा है। सेंसेक्स में 546 अंकों की उछाल है और अब 30 शेयरों वाला यह इंडेक्स 81,665 पर पहुंच गया है। एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी भी 182 अंक ऊपर 24900 के पार पहुंच गया है। सेंसेक्स में स्टेट बैंक, सन फार्मा और टाटा मोटर्स को छोड़ सभी स्टॉक्स में तेजी है। 10:25 AM Share Market Live Updates 16 June: घरेलू शेयर मार्केट की चाल एक बार फिर बदल गई है। सेंसेक्स में बढ़त अब 324 अंकों की हो गई है। अब यह 81442 पर आ गया है। एक समय 81012 पर पहुंच गया था। दूसरी ओर निफ्टी भी 116 अंकों की बढ़त के साथ 24834 पर पहुंच गया है। हालांकि, सेंसेक्स में टाटा मोटर्स 4.44 पर्सेंट लुढ़क कर 480.40 पर आ गया है। यह टॉप लूजर है। 9:55 AM Share Market L...