नई दिल्ली, जून 16 -- 9:55 AM Share Market Live Updates 16 June: ईरान-इजरायल टेंशन के बीच घरेलू शेयर मार्केट की चाल एक बार फिर बदल गई है। सेंसेक्स में बढ़त अब केवल 33 अंकों की रह गई है। अब यह 81151 पर आ गया है। एक समय 81409 पर पहुंच गया था। दूसरी ओर निफ्टी भी 24817 पर पहुंचने के बाद फिसल कर 24725 पर आ गया है। 9:20 AM Share Market Live Updates 16 June: ईरान-इजरायल टेंशन के बीच घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत भले ही कमजोर रही, लेकिन चंद मिनट बाद ही इसने तेजी की राह पकड़ ली। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 245 अंकों की तेजी के साथ 81363 के लेवल पर पहुंच गया। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 72 अंक ऊपर 24790 के लेवल पर था। दूसरी ओर एमसीएक्स पर पांच अगस्त को सोने का अनुबंध सुबह 9:15 बजे 0.20 प्रतिशत बढ़कर 1,0...