नई दिल्ली, मई 15 -- 2:00 PM Share Market Live Updates 15 May: शेयर मार्केट की बंपर तेजी के बीच सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक को छोड़ सभी स्टॉक्स हरे निशान पर हैं। टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स 3.93 पर्सेंट, एचसीएल टेक 3.18 पर्सेंट, इटर्नल 2.72 पर्सेंट, अडानी पोर्ट्स 2.40 पर्सेंट, मारुति 2.12 पर्सेंट, अल्ट्राटेक 2.02 पर्सेंट और टाइटन 2.02 पर्सेंट की बढ़त के साथ शामिल हैं। सेंसेक्स 80762 के निचले स्तर से 82607 के डे हाई को टच कर चुका है। अभी 1248 अंक ऊपर 82579 पर है। निफ्टी में 400 से अधिक अंकों की तेजी है और यह 25076 पर है। 1:50 PM Share Market Live Updates 15 May: शेयर मार्केट में सुबह से उतार-चढ़ाव के बाद अब बंपर उछाल है। इसने अचानक दोपहर को गियर बदला और सेंसेक्स 1234 से अधिक अंकों की उड़ान के साथ 82564 पर पहुंच गया। निफ्टी ने भी टॉप गियर लगाकर ...