नई दिल्ली, मई 15 -- 12:40 PM Share Market Live Updates 15 May: शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 46 अंक नीचे 81283 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 8 अंक ऊपर 24675 पर है। निफ्टी मिड कैप में मामूली गिरावट है। स्मॉल कैप हरे निशान पर है। बैंक निफ्टी और फाइनेंशियल सर्विसेज में कमजोरी है। ऑटो, मीडिया रियल्टी, और मेटल इंडेक्स बमबम बोल रहे हैं। 10:40 AM Share Market Live Updates 15 May: शेयर मार्केट में रिकवरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 80762 तक लुढ़कने के बाद अब 354 अंकों की बढ़त के साथ 81,684 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 90 अंक ऊपर 24757 पर पहुंच गया है। एनएसई पर 2666 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें 1838 हरे और 766 लाला निशान पर है। 126 में अपर सर्किट लगा है। 9:40 AM Share Market Live Updates 15 May: शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्...