नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- Share Market Live Updates 15 Dec: भारतीय शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50, सोमवार, 15 दिसंबर को कमजोर नोट पर खुलने के आसार हैं, क्योंकि शुक्रवार को अमेरिकी शेयरों के निचले स्तर पर बंद हुए और एशियाई बाजारों से आज व्यापक रूप से नकारात्मक संकेत दिख रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी के रुझानों में लगातार दो सत्रों में तेजी के बाद घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत में नरमी रही। गिफ्ट निफ्टी निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से 98 अंक या 0.4% की गिरावट के साथ 26,037 अंक के करीब चल रहा था। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 450 अंक या 0.53% चढ़कर 85,267.66 पर बंद हो गया, जबकि निफ्टी 50 ने 148 पॉइंट या 0.57% ऊपर 26,046.95 पर सेटल हुआ।सेंसेक्स और निफ्टी के लिए आज के संकेतएशियाई बाजार एशियाई बाजार 2025 के अंतिम पूर्ण कारोब...