नई दिल्ली, मई 14 -- 10:00 AM Share Market Live Updates 14 May: शेयर मार्केट में रौनक लौट आई है। सेंसेक्स 420.73 अंकों की तेजी के साथ 81,568.95 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी तेजी का शतक लगाकर 153 अंकों के फायदे के साथ 24731 पर पहुंच गया है। 1.44 पर्सेंट की गिरावट के साथ एशियन पेंट्स सेंसेक्स टॉप लूजर है। जबकि, 4.72 पर्सेंट की उछाल के साथ टाटा स्टील टॉप गेनर। 9:25 AM Share Market Live Updates 14 May: शेयर मार्केट अब तेजी के ट्रैक पर लौट आया है। सेंसेक्स 385.82 अंक या 0.48 % की तेजी के साथ 81,534 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी तेजी का शतक लगाकर 114 अंकों के फायदे के साथ 24693 पर पहुंच गया है। बता दें आज आयशर मोटर्स, टाटा पावर, ल्यूपिन, अपोलो टायर्स, मुथूट फाइनेंस, जुबिलेंट फूडवर्क्स, श्री सीमेंट्स, सगिलिटी और बर्जर पेंट्स इंडिया उन कम से कम 1...