नई दिल्ली, मई 13 -- 9:30 AM Share Market Live Updates 13 May: सेंसेक्स में सनफार्मा, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस को छोड़ सभी स्टॉक्स लाल निशान पर हैं। इस 30 शेयरों वाले बेंचमार्क इंडेक्स में 933 अंक यानी 1.13 पर्सेंट की बड़ी गिरावट है। सेंसेक्स 81,496 पर आ गया है। निफ्टी गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 241 अंक नीचे 24682 पर आ गया है। 9:25 AM Share Market Live Updates 13 May: ग्लोबल मार्केट में तेजी के बावजूद घरेलू शेयर मार्केट की गाड़ी तेजी के ट्रैक से उतर गई है। सेंसेक्स 81,932 तक आ गया था। अंब 512 अंक नीचे 81917 पर है। निफ्टी गिरावट का शतक लगाकर 144 अंकों के नुकसान के साथ 24780 पर आ गया है। 9:20 AM Share Market Live Updates 13 May: खराब शुरुआत के बाद शेयर मार्केट तेजी की पटरी पर कभी लौट रहा है तो कभी उतर जा रहा है। सेंसेक्स 82572 पर पहुंचने ...