नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- Share Market Live Updates 12 Sep.: ग्लोबल मार्केट में मजबूत तेजी के बाद घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 शुक्रवार को बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। एशियाई बाजारों में तेजी रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार रातोंरात तेजी के साथ वॉल स्ट्रीट के तीनों प्रमुख सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई। वहीं, गुरुवार को निफ्टी 25,000 स्तर से ऊपर बंद हुआ। सेंसेक्स ने 123.58 अंक या 0.15 प्रतिशत ऊपर 81,548.73 पर और निफ्टी 32.40 अंक या 0.13 प्रतिशत चढ़कर 25,005 बंद हुआ।सेंसेक्स-निफ्टी के लिए आज क्या हैं ग्लोबल संकेतएशियन मार्केट एशियाई बाजारों में शुक्रवार को बढ़त रही। जापान का निक्केई 225 0.84 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.61 प्रतिशत चढ़ा। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.60 प्रतिशत की तेजी आई, और कोस्डैक ने 0.65 प...