नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- 12:05 PM Share Market Live Updates 11 Sep.: सेंसेक्स 51 अंक ऊपर 81476 पर है। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 24 अंक चढ़कर 24983 पर है। आज निफ्टी 25008 और सेंसेक्स 81583 के डे हाई को टच कर चुके हैं। तीन प्रतिशत की तेजी के साथ अडानी एंटरप्राइजेज निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में टॉप पर है। श्रीराम सीमेंट में 2.82, एनटीपीसी में 2.06, पावर ग्रिड में 1.54 और एक्सिस बैंक में 1.18 पर्सेंट की तेजी दिख रही है। 10:20 AM Share Market Live Updates 11 Sep.: इन्फोसिस और टेक महिंद्रा जैसे आईटी स्टॉक्स सेंसेक्स टॉप लूजर हैं। इनमें क्रमश: 1.44 और 1.14 पर्सेंट की गिरावट है। जबकि, अडानी पोर्ट्स और इटर्नल टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं। अडानी पोर्ट्स करीब पर्सेंट चढ़ा हुआ है और इटर्नल करीब डेढ़ पर्सेंट। सेंसेक्स 5 अं...