नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- Share Market Live Updates 11 Sep.: ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेतों के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के सुस्त रुख पर खुलने की उम्मीद है। एशियाई बाजारों में ज्यादातर तेजी रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार रातोंरात मिश्रित रूप से बंद हुआ। एसएंडपी 500 और नैस्डैक रिकॉर्ड-हाई पर बंद हुए। दूसरी ओर भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीदों से बुधवार को भारतीय शेयर मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 323.83 पॉइंट या 0.40% चढ़कर 81,425.15 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 104.50 पॉइंट या 0.42% ऊपर 24,973.10 पर।आज के लिए क्या हैं संकेतएशियाई बाजार जापान का निक्केई 225 0.73% बढ़ा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.09% बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.67% बढ़ा, और कोस्डैक 0.2% बढ़ा। हांगकांग के हैंग सेंग ...