नई दिल्ली, जुलाई 11 -- 10:50 AM Share Market Live Updates 11 July: शेयर मार्केट अब बड़ी गरावट की ओर कदम बढ़ा रहा है। सेंसेक्स 574 अंकों की गिरावट के साथ 82615 के लेवल पर है। जबकि, एनएसई के 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 गिरावट का शतक लगाकर 158 अंक नीचे 25197 पर आ गया है। सेंसेक्स में केवल 5 स्टॉक्स ही हरे निशान पर हैं। 10:25 AM Share Market Live Updates 11 July: शेयर मार्केट अब बड़ी गरावट की ओर कदम बढ़ा रहा है। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 432 अंकों की गिरावट के साथ 82,758 के लेवल पर है। जबकि, एनएसई के 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 गिरावट का शतक लगाकर 112 अंक नीचे 25242 पर आ गया है। टीसीएस 2.34 पर्सेंट की गिरावट के साथ सेंसेक्स टॉप लूजर है। आईटी स्टॉक्स में इन्फोसिस, एचसीएल टेक भी टॉप लूजर की लिस्ट में ...