नई दिल्ली, जुलाई 10 -- 9:35 AM Share Market Live Updates 10 July: घरेलू शेयर मार्केट में लौटी रौनक बहुत जल्द गायब हो गई। सेंसेक्स 122 अंकों की तेजी के साथ 83658 पर खुला और अब 110 अंक लुढ़क कर 83425 पर आ गया। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 35 अंकों की बढ़त के साथ 25511 पर खुला और अब 21 अंक गिरकर 25454 पर है। 9:15 AM Share Market Live Updates 10 July: घरेलू शेयर मार्केट में रौनक लौट आई है। गुरुवार 10 जुलाई को शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 122 अंकों की तेजी के साथ 83658 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने 35 अंकों की बढ़त के साथ 25511 के लेवल से आज के कारोबार की शुरुआत की। Share Market Live Updates 10 July: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ...