नई दिल्ली, जुलाई 10 -- 11:05 AM Share Market Live Updates 10 July: घरेलू शेयर मार्केट से रौनक गायब है और सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट बढ़ती जा रही है। बीएसई का सेंसेक्स अब 267 अंक नीचे 83269 पर आ गया है। जबकि, एनएसई का निफ्टी 82 अंक नीचे 25393 पर है। 10:15 AM Share Market Live Updates 10 July: घरेलू शेयर मार्केट में शुरुआती रौनक अब छिन गई है। सेंसेक्स 223 अंकों की गिरावट के साथ 83312 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी 60 अंकों के नुकासान के साथ 25415 पर है। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा टॉप लूजर हैं। वहीं, मारुति, इटर्नल और टाटा स्टील टॉप गेनर। 9:35 AM Share Market Live Updates 10 July: घरेलू शेयर मार्केट में लौटी रौनक बहुत जल्द गायब हो गई। सेंसेक्स 122 अंकों की तेजी के साथ 83658 पर खुला और अब 110 अंक लुढ़क कर ...