नई दिल्ली, जुलाई 1 -- 10:20 AM Share Market Live Updates 1 July: तेजी के ट्रैक पर शेयर मार्केट की रफ्तार थोड़ी सुस्त हो गई है। बीएसई का सेंसेक्स 83,874 के डे हाई से फिसलकर केवल 64 अंक ऊपर 83670 पर है। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 11 अंक ऊपर 25528 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। आज यह 25593 तक पहुंच गया था। 9:35 AM Share Market Live Updates 1 July: शेयर मार्केट ने तेजी के ट्रैक पर अपनी रफ्तार बढ़ा दी है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 210 अंकों की तेजी के साथ 83,816 पर है। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 64 अंक ऊपर 25581 के लेवल पर। सेंसेक्स में एशियन पेंट्स के शेयर रौनक बढ़ा रहे हैं। 2.26 पर्सेंट की तेजी के साथ यह सेंसेक्स टॉप गेनर है। एक्सिस बैंक इस इंडेक्स में 0.88 प...