नई दिल्ली, जनवरी 1 -- 1:35 PM Share Market Live Updates 1 Jan: शेयर मार्केट का सुबह का जोश ठंडा हो गया है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स डे हाई 85451 को टच करने के बाद अब महज 40 अंक ऊपर 85261 पर है। वहीं, एनएसई की 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 23 अंक ऊपर 26153 पर ट्रेड कर रहा है। एक समय यह 26197 पर था। आईटीसी सेंसेक्स टॉप लूजर है। इसमें करीब 8 फीसद से अधिक की गिरावट है। 11:30 AM Share Market Live Updates 1 Jan: शेयर मार्केट में तेजी के बीच सिगरेट कंपनियों ITC और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर गुरुवार (1 जनवरी) को 10% तक गिर गए, जब सरकार ने अगले महीने से सिगरेट पर एक्साइज ड्यूटी लगा दी। वित्त मंत्रालय के आदेश में बुधवार देर रात कहा गया कि यह एक्साइज ड्यूटी 1 फरवरी से प्रोडक्ट की लंबाई के आधार पर प्रति 1000 स्टिक पर Rs...