नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- 11:00 AM Share Market Live Updates 1 Dec: घरेलू शेयर मार्केट अब लड़खड़ा रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक ऑल टाइम हाई 86159 पर पहुंचने के बाद फिसल गया है। अभी 91 अंक ऊपर 85798 पर है। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 26325 के लेवल से लुढ़ककर 26228 पर आ गया है। सेंसेक्स टॉप लूजर्स में टाइटन, सनफार्मा, बजाज पाइनेंस, टाईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स हैं तो टॉप गेनर्स की लिस्ट में कोटक बैंक, अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स पीवी, बीईएल जैसे स्टॉक्स हैं। 10:00 AM Share Market Live Updates 1 Dec: घरेलू शेयर मार्केट की आज रिकॉर्डतोड़ शुरुआत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दिसंबर के पहले ही दिन नए ऑल टाइम हाई 86159 पर पहुंच गया। अभी 246 अंक ऊपर 85953 पर है। जबकि,...