नई दिल्ली, जनवरी 29 -- Share Market Live Updates 29: ग्लोबल मार्केट्स में तेजी के बाद बुधवार को घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में तेजी रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार में रौनक लौट आई है। बता दें मंगलवार को घरेलू इक्विटी बाजार में दो दिन की गिरावट के बाद रिकवरी रैली देखी गई। सेंसेक्स 535.24 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 75,901.41 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 128.10 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 22,957.25 पर बंद हुआ। वॉल स्ट्रीट पर एशियाई बाजारों में बुधवार को रात भर की तेजी के चलते बढ़त दर्ज की गई, जबकि एशिया के कई बाजार चंद्र नववर्ष की छुट्टी के कारण बंद रहे। जापान का निक्केई 225 0.62 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.39 प्रतिशत बढ़ा।गिफ्ट निफ्टी टुडे गिफ्ट निफ्टी 23,0...