नई दिल्ली, जनवरी 29 -- 11:55 AM Share Market Live Updates 29 January: बजट 2025 से पहले शेयर मार्केट में रौनक बढ़ गई है। सेंसेक्स 472 अंक ऊपर 76373 के लेवल पर है। वहीं, निफ्टी 156 अंकों की बढ़त के साथ 23113 पर है। एनएसई पर 2233 स्टॉक्स हरे निशान पर हैं। जबकि, 406 लाल और 62 में कोई बदलाव नहीं है। 149 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा है तो 75 में लोअर सर्किट। 10:15AM Share Market Live Updates 29: शेयर मार्केट अभी हरे निशान पर है और सेंसेक्स 386 अंक ऊपर 76288 के लेवल पर है। निफ्टी भी तेजी का शतक लगाकर 126 अंक ऊपर 23080 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स में बजाज ऑटो 3.83, बीईएल 2.79, ट्रेंट 2.62, विप्रो 1.89 पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। 9:15 AM Share Market Live Updates 29: शेयर मार्केट की शुरुआत आज भी हरे रंग के साथ हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवे...