नई दिल्ली, फरवरी 6 -- 12:55 PM Share Market Live 6 Feb: शेयर मार्केट गिरावट के ट्रैक पर भाग रहा है। सेंसेक्स अब 322 अंकों के नुकसान के साथ 78000 के नीचे आ गया है। निफ्टी में 95 अंकों का नुकसान है और यह आज दिन के हाई 23773 से फिसलकर 23600 पर आ चुका है। 12:15 PM Share Market Live 6 Feb: शेयर मार्केट अभी भी लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 243 अंक नीचे 78027 पर है तो निफ्टी 77 अंकों के नुकसान के साथ 23618 पर। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में आज आईटीसी होटल्स 2.65 पर्सेंट ऊपर 172.99 रुपये पर पहुंच गया है। सिप्ला में भी दो फीसद से अधिक की तेजी है। बीपीसीएल, डॉक्टर रेड्डी और एचडीएफसी लाइफ में एक फीसद से अधिक की बढ़त है। वहीं, ओएनजीसी, टाइटन, श्रीराम फाइनेंस, एनटीपीसी और टाटा स्टील निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में हैं। 10:30 AM Share Market ...