नई दिल्ली, फरवरी 6 -- 9:35 AM Share Market Live 6 Feb: अच्छी शुरुआत के बाद शेयर बाजार की चाल बिगड़ गई है। सेंसेक्स 242 अंकों की बढ़त के साथ खुलने के बाद अब 100 अंकों के नुकसान के साथ 78171 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी ने आज के कारोबार की शुरुआत 65 अंकों की तेजी के साथ 23761 के लेवल से की, लेकिन अब यह 31 अंक नीचे 23665 पर है। 9:15 AM Share Market Live 6 Feb: दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स और अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर मार्केट की शुरुआत अच्छी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 242 अंकों की बढ़त के साथ खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने आज 6 फरवरी के कारोबार की शुरुआत 65 अंकों की तेजी के साथ 23761 के लेवल से की। Share Market Live 6 Feb: ग्लोबल मार्केट में बढ़त के बाद गुरुवार को घरेलू...