नई दिल्ली, फरवरी 3 -- 9:20 AM Share Market Live 3 Feb:शेयर मार्केट के खुलने के चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स 703 अंकों का गोता लगाकर 77000 के नीचे आ गया। निफ्टी भी 228 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 23253 पर है। निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में हिन्डाल्को करीब 4 पर्सेंट की गिरावट के साथ टॉप पर है। बीईएल और एलएंडटी में 3 फीसद से अधिक का नुकसान है। श्रीराम फाइनेंस और टाटा स्टील में भी 2 फीसद से अधिक की गिरावट है। 9:15 AM Share Market Live 3 Feb: बजट 2025 के बाद शेयर मार्केट बड़ी गिरावट के साथ खुला। वहीं, डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया पहली 87 के पार पहुंच गया है। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 442 अंकों की गिरावट के साथ 77063 के लेवल पर खुला तो निफ्टी 162 अंकों के नुकसान के साथ 23319 पर खुला। Share Market Live 3 Feb: बजट 2025 के बा ...