नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- 10:00 AM Share Market Live Updates 4 Sep.:घरेलू शेयर मार्केट आज जीएसटी सुधार के रथ पर सवार है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अभी 645 अंकों की बंपर उछाल के साथ 81213 पर था। जबकि, एनएसई का निफ्टी 197 अंकों की बंपर उछाल के साथ 24912 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी ऑटो में सवा दो प्रतिशत की तेजी है। एफएमसीजी पौने दो पर्सेंट ऊपर है। 9:25 AM Share Market Live Updates 4 Sep.: सेंसेक्स टॉप गेनर्स की लिस्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा (6.34%), बजाज फाइनेंस (4.07%), बजाज फिनसर्व (2.49%), अल्ट्रटेक (1.96%) हैं। जबकि, टॉप लूजर में एनटीपीसी, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एलएंडटी हैं। सेंसेक्स अभी 513 अंक ऊपर 81081 पर हैं। 9:15 AM Share Market Live Updates 4 Sep.:घरेलू शेयर मार्केट आ...