नई दिल्ली, मार्च 10 -- 2:35 PM Share Market Live Updates 10 March: सुबह की बढ़त गंवाकर शेयर मार्केट लाल निशान पर आ गया है। सेंसेक्स गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 74130 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी में 93 अंकों का नुकसान है। यह 22459 पर आ गया है। निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, ट्रेंट, बजाज ऑटो और आयशर मोटर्स हैं। 12:27 PM Share Market Live Updates 10 March: शेयर मार्केट में रौनक के बीच सेंसेक्स 74600 के पार जाने के बाद अब 252 अंकों की बढ़त के साथ 74584 पर है। निफ्टी भी एक समय 22676 के डे हाई पर पहुंचने के बाद 32 अंक ऊपर 22584 पर ट्रेड कर रहा है। एनएसई पर 2871 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें केवल 837 ही हरे निशान पर है। जबकि, 1965 लाल निशान पर। 9:50 AM Share Market Live Updates 10 March: शेयर मार्केट में रौनक के बीच सेंसेक्स...