नई दिल्ली, जून 24 -- 10:05 AM Share Market Live Updates 24 June: ईरान-इजराइल युद्ध में युद्धविराम की संभावना के बीच कच्चे तेल के दाम गिरे। इससे भारतीय रुपया मंगलवार को 65 पैसे चढ़कर 86.13 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.73% गिरकर 69.53 डॉलर प्रति बैरल रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान-इजराइल युद्धविराम के ऐलान के बाजारों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। सेंसेक्स आज 938 अंक चढ़कर 82,835 पर और निफ्टी 279 अंक उछलकर 25,250.85 पर पहुंचा। 9:55 AM Share Market Live Updates 24 June: सेंसेक्स में अभी भी बीईएल और एनटीपीसी को छोड़ सभी स्टॉक्स हरे निशान पर हैं। हालांकि, सेंसेक्स डे-हाई 82835 से फिसलकर 82528 पर है। इसमें बढ़त अब 630 अंकों की रह गई है। अडानी पोर्ट्स करीब 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ टॉप गेनर है। बता...