नई दिल्ली, मई 12 -- 1:00 PM Share Market Live Updates 12 May: शेयर मार्केट में भारत-पाकिस्तान में सीफायर का जश्न मना रहा है। सेंसेक्स 2500 से अधिक अंकों की बंपर उछाल के साथ 82000 के लेवल को पार कर किया है। आज इसने डे हाई 82017 को टच किया। सेंसेक्स में अभी 3.20 पर्सेंट या 2555 अंकों की बंपर तेजी है और 82010 पर पहुंच गया है। 12:35 PM Share Market Live Updates 12 May: शेयर मार्केट में बंपर तेजी के बीच में सेंसेक्स 81946 के लेवल को टच करने के बाद अब 2488 अंकों की उछाल के साथ 81942 पर है। निफ्टी 770 अंकों की उड़ान भरकर 24,778 के लेवल पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में अडानी एंटरप्राइजेज 7.38 पर्सेंट, श्रीराम फाइनेंस 7.23, ट्रेंट 5.11, जियो फाइनेंस 5.15, टाटा स्टील 4.98 पर्सेंट की तेजी के साथ शामिल हैं। 11:15 AM Share Market Live Updates 12 ...