नई दिल्ली, मई 12 -- Stock Market Live Updates 2.29 Pm 12 May 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद आज शेयर बाजार बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहा है। स्टॉक मार्केट 3.58 प्रतिशत या फिर 2847.94 अंक की तेजी के साथ 82,302.41 अंक पर और निफ्टी 3.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,892.55 पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स की टॉप 30 में से 28 कंपनियां इस बढ़त के साथ ट्रेड कर रही हैं। सनफार्मा और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 3-3 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह भी पढ़ें- धमाकेदार लिस्टिंग से इस सस्ते IPO ने चौंकाया, पहले ही पैसा लगभग हुआ डबल 1:45 PM Share Market Live Updates 12 May: शेयर मार्केट में भारत-पाकिस्तान में सीजफायर का जश्न मना रहा है। सेंसेक्स 2700 से अधिक अंकों की बंपर उछाल के साथ 82100 के लेवल को पार कर किया है। आज इसने डे हाई 82162 को टच क...