नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- 9:35 AM Share Market Live Updates 10 Sep.: घरेलू शेयर मार्केट में हरियाली की वजह आईटी स्टॉक्स हैं। कल की तरह आज भी सेंसेक्स की ड्राइविंग सीट संभाले हुए हैं। सेंसेक्स टॉप गेनर्स की लिस्ट में टॉप-5 में तो 4 आईटी शेयर हें। इनमें एचसीएल टेक, टीसीएस, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस शामिल हैं। सेंसेक्स 389 अंकों की उछाल के साथ 81495 पर है। 9:15 AM Share Market Live Updates 10 Sep.: अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू शेयर मार्केट में हरियाली है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 403 अंकों की उछाल के साथ 81504 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा। दूसरी ओर एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने बुधवार के कारोबार की शुरुआत तेजी के शतक से की। आज यह 122 अंक ऊपर 24991 पर खुला। Share Market Live Updates 10 Sep...