नई दिल्ली, फरवरी 13 -- 11:05 AM Share Market Live Updates 13 Feb: शेयर मार्केट में रौनक के बीच सेंसेक्स 463 अंकों की तेजी के साथ 76,634 पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी भी तेजी का शतक लगाकर 153 अंकों की उछाल के साथ 23199 पर है। एनएसई पर कुल 2635 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें से 1874 हरे और 701 लाल निशान पर हैं। कुल 10 स्टॉक्स 52 हफ्ते के हाई पर और 99 लो पर हैं। 10:40 AM Share Market Live Updates 13 Feb: शेयर मार्केट में रौनक बढ़ रही है। सेंसेक्स 419.33 अंक या 0.55 % की तेजी के साथ 76,590.41 पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी भी तेजी का शतक लगाकर 126 अंकों की उछाल के साथ 23171 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स में टाटा स्टील 3 फीसद से अधिक चढ़ा है। वहीं, सिप्ला, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस में 2 पर्सेंट से अधिक की बढ़त है। गिरने वाले शेयरों में अडानी एं...