नई दिल्ली, फरवरी 13 -- 9:45 AM Share Market Live Updates 13 Feb: शेयर मार्केट में शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद रौनक लौट आई है। सेंसेक्स 251 अंकों की तेजी के साथ 76422 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 76200 के नीचे आ गया है। वहीं, निफ्टी भी 83 अंकों की तेजी के साथ 23128 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स में टाटा स्टील, सिप्ला, बजाज फिनसर्व, बीईएल और कोटक बैंक शामिल हैं। 9:35 AM Share Market Live Updates 13 Feb: शेयर मार्केट की गाड़ी आज भी हिचकोले लेकर चल रही है। मार्केट में उतार-चढ़ाव है। अच्छी शुरुआत के बाद सेंसेक्स-निफ्टी अब लाल निशान पर आ गए हैं। सेंसेक्स 76200 के नीचे आ गया है। वहीं, निफ्टी भी 13 अंकों की गिरावट के साथ 23032 पर आ गया है। टेक महिंद्रा, हिन्डाल्को, टाइटन, आयशर मोटर्स और टाटा कंज्यूमर निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में हैं। 9:15 AM Share Marke...