नई दिल्ली, मार्च 10 -- 9:50 AM Share Market Live Updates 10 March: शेयर मार्केट में रौनक के बीच सेंसेक्स 74600 के पार चला गया है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 344 अंकों की उछााल के साथ 74674 पर पहुंच गया है। पावर ग्रिड जहां सेंसेक्स टॉप गेनर है तो वहीं इंडसइंड बैंक टॉप लूजर। निफ्टी की बात करें तो यह 97 अंकों की बढ़त के साथ 62650 पर पहुंच गया है। जबकि, सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे गिरकर 87.25 पर आ गया। 9:35 AM Share Market Live Updates 10 March: शेयर मार्केट अब तेजी के ट्रैक पर है। सेंसेक्स 132 अंक ऊपर 74464 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी में 42 अंकों की तेजी है और यह 22594 पर पहुंच गया है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में 3.17 पर्सेंट की तेजी के साथ पावर ग्रिड टॉप पर है। बजाज फाइने...