नई दिल्ली, मई 13 -- 1:15 PM Share Market Live Updates 13 May: शेयर मार्केट सोमवार की बढ़त आज मंगलवार को गंवा रहा है। बीएसई के 30 शेयरों वाले बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में अभी भी 1248 अंकों की बड़ी गिरावट है और यह 81,180 पर आ गया है। निफ्टी गिरावट का तिहरा शतक लगाकर 325 अंक नीचे 24598 पर आ गया है। एनएसई पर ट्रेड कर रहे 2885 स्टॉक्स में से 1864 हरे और 947 लाल निशान पर हैं। 12:45 PM Share Market Live Updates 13 May: शेयर मार्केट अब बड़ी गिरावट की ओर बढ़ रहा है। सोमवार की बढ़त आज मंगलवार को गंवा रहा है। बीएसई के 30 शेयरों वाले बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में अभी भी 1100 अंकों से अधिक की बड़ी गिरावट है और यह 81,308 पर आ गया है। निफ्टी गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 261 अंक नीचे 24663 पर आ गया है। एक समय निफ्टी 24634 के निचले स्तर पर आ गया था। सेंसे...